एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
		
	
	
CM डॉ. मोहन यादव ने की प्रशंसा, आकाश विजयवर्गीय की तारीफ में कही बड़ी बात

अपनी धार्मिक कार्यशैली और युवाओं को देव से महादेव सोसाइटी से जोड़ने वाले पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर का वक्त सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ी बात कह दी जब वे महंत नृत्य गोपालदासजी महाराज के नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आकाश की मंच से सराहना भी कर दी।
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के धार्मिक अंदाज़ को उस वक्त सराहना मिल गई जब इंदौर में नागरिक अभिनंदन समारोह के मंच से सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें लेकर प्रशंसा के बोल कह दिए। इस दौरान पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सादगी के साथ अभिवादन करते नज़र आए।
				


