एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में CM की सत्तन गुरु से गुफ्तगू, क्या हुई बात, जानिए

सियासत के गढ़ इंदौर आए CM डॉक्टर मोहन यादव ने इंदौर को कई अलग-अलग सौगात दी हैं। इंदौर आए CM डॉक्टर मोहन यादव ने वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन का पैर छूकर उनके आशीर्वाद लिया।
इतना ही नहीं CM डॉक्टर मोहन यादव ने सत्तन गुरु के साथ लंबे वक्त तक गुफ्तगू की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हो रही गुफ्तगू पर सभी की नजर रही। लंबे वक्त के बाद CM डॉक्टर मोहन यादव की सत्तन गुरु से हुई मुलाकात सियासत में सुर्खियां बन गई है।
बहरहाल, गुरु से मिले ज्ञान का CM डॉक्टर मोहन यादव के सियासी जीवन पर कितना असर दिखाई देता है, ये आने वाला वक्त बताएगा।