एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: केंद्रीय मंत्री सी.आर पाटिल ने इंदौर में कराई आंखों की जांच, पहना नया चश्मा

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल ने इंदौर में अपनी आँखों की जाँच कराइ, बीजेपी नेता रानू अग्रवाल के बुलावे पर केंद्रीय मंत्री पाटिल ने नया चश्मा पहला और आँखों की जाँच की नई तकनीक को भी खूब सराहा।
केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल इंदौर प्रवास पर आए, इस दौरान बीजेपी नेता रानू अग्रवाल के बुलावे पर मंत्रीजी नेत्रम ऑप्टिकल्स पर अपनी आँखों की जाँच करवाने पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री का जोशीला स्वागत किया गया और फिर उनके आँखों की जाँच की गई। आँखों की जाँच के बाद सीआर पाटिल ने नया चश्मा भी पहना
केंद्रीय मंत्री को नेत्रम ऑप्टिकल्स पर जाँच की तकनीक बेहद पसंद आई और उन्होंने इसकी जमकर तारीफ भी की , साथ ही आंखों की जांच के लिए धन्यवाद भी दिया। इस दौरान डॉ प्रतीप व्यास ,नितेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।