एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
		
	
	
Indore: BJP ने सुमित मिश्रा को नगर अध्यक्ष और श्रवण सिंह चावड़ा को बनाया जिलाध्यक्ष
 
						इंदौर में BJP ने नगर और जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है, जहां BJP ने इंदौर नगर से सुमित मिश्रा तो वहीं इंदौर जिले से श्रवण सिंह चावड़ा को अध्यक्ष बनाया है। लंबे वक्त के इंतजार के बाद भाजपा की ओर से जारी की गई, सूची में इन दोनों नेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है।
 
				 
					



