MP: भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर माँ बगलामुखी धाम में विशेष यज्ञ, हुआ चमत्कारिक हवन

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित माँ बगलामुखी धाम से एक अहम तस्वीर सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, मंदिर में विशेष हवन और तिरंगा फहराकर देश के लिए शांति और सुरक्षा के साथ देश के शत्रुओ के नाश की कामना की गई।
भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच, माँ बगलामुखी मन्दिर नलखेड़ा में देश की सुरक्षा, शत्रुओं के विनाश और विश्व शांति के लिए विशेष हवन यज्ञ किया गया। मंदिर के गर्भगृह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में पुजारी परिवार ने मंत्रोच्चार के बीच तिरंगा फहराया। आपको बता दे कि यह वही धाम है, जिसे शत्रुओं से मुक्ति दिलवाने वाले व विजयश्री का आशीर्वाद देने वाले शक्ति पीठ के रूप में विश्वभर में जाना जाता है।
पुजारियों ने माँ से प्रार्थना की कि देश की तीनों सेनाओं को, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को ऐसी शक्ति मिले कि वह आतंकी ताकतों को नष्ट कर सकें और शहीदों के परिवारों को न्याय मिल सके।
मंदिर परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालु भी भाव-विभोर हो उठे और मां बगलामुखी के चरणों में देश की रक्षा और शांति के लिए प्रार्थना की। माँ बगलामुखी धाम से आई ये तस्वीरें बताती हैं कि आस्था के माध्यम से भी देश की सुरक्षा की भावना को सशक्त किया जा सकता है।