MP: ‘लव जिहाद’ के लिए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की फंडिंग, घर तोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी द्वारा लव जिहाद की फंडिंग मामला सामने आने के बाद इंदौर के वार्ड 18 में पार्षद सोनाली विजय परमार के नेतृत्व में जिहादियों के मकान तोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए कहा कि ज्ञापन सौंपा गया।
इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव-जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों- साहिल शेख और अल्ताफ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि पार्षद कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन और देह व्यापार कराने के लिए उकसाया था। इसके लिए बकायदा पैसे दिए थे। ये दोनों जिहादी वार्ड क्रमांक 18 में रहते है जहा रहवासियों का गुस्सा बढ़ गया। पार्षद सुनीता विजय परमार के नेतृत्व में जिहादियों का मकान तोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
पार्षद सोनाली परमार के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रहवासी शामिल हुए। भगवा झंडे लिए पार्षद सोनाली ने जिहादियों के घर तोड़ने की मांग की है। पार्षद पति विजय परमार ने कहा कि वार्ड 18 राम नाम की जय जयकार होती है। ऐसे जिहादियों को रहने नहीं दिया जाएगा। 7 दिन में अगर जिहादियों का मकान नहीं तोडा तो रहवासी घर तोड़ देंगे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी और जोनल अधिकारी मौजूद रहे , जिन्हे पुलिस कमिश्नर और महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा गया
मध्य प्रदेश में इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में ‘लव जिहाद’ से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो युवकों साहिल और अल्ताफ के खिलाफ रेप, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को भी IPC की धारा 120B के तहत आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि कादरी लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम देने के लिए फंडिंग कर रहे थे।