Indore: भव्य की भक्ति का प्रताप, 13 साल की उम्र में पूरी की नव्वाणु यात्रा

धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में एक बार फिर भक्ति का प्रताप देखने मिला है, जहां महज 13 साल की उम्र में भव्य चौपड़ा ने सिध्दाचल की पालीताना में नव्वाणु यात्रा निर्विधन संपन्न की है।
शहर के क्लर्क कॉलोनी में रहने वाले चौपड़ा परिवार के 13 वर्षीय बालक भव्य चौपड़ा ने सिध्दाचल की पालीताना में नव्वाणु यात्रा निर्विधन संपन्न की है, जहां यात्रा निर्विधन संपन्न होने के निमित्त श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भगवान की पालकी यात्रा व भव्य का वरघोड़ा निकाला गया। जिसके पश्चात् साधार्मिक वात्सल्य रखा गया। जिसके लाभार्थी भैरूलाल चौपड़ा परिवार रहा।
यात्रा निर्विधन संपन्न कर लौटे भव्य चौपड़ा बताते हैं की यात्रा बहुत अच्छी हुई है। आगे गिरनार की नवव्वानु यात्रा की भावना है। अवसर मिला तो यात्रा पूरी करूंगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में एक बार फिर भक्ति का प्रताप देखने मिला है, जहां महज 13 साल की उम्र में भव्य चौपड़ा ने सिध्दाचल की पालीताना में नव्वाणु यात्रा निर्विधन संपन्न की है।