Shikhar Dhawan ने विकेट लेकर किया कुछ ऐसा, हर कोई रह गया हैरान
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के नामी बल्लेबाज है। इस बार विश्व कप में शिखर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके। लेकिन इसके बावजूद भी शिखर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर शिखर धवन अक्सर छाए रहते हैं। वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हर दिन कुछ न कुछ दिलचस्प साझा करते रहते हैं। हाल में ही उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शिखर धवन इस वीडियो में कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद कुछ फैंस इमोशनल हुए तो कुछ को दुनिया छोड़ चुका सुपरस्टार याद आया।
दरअसल इस वीडियो में ऐसा क्या खास है, ये आपको बताते हैं। बीते दिन यानी बुधवार की शाम शिखर धवन ने एक रील पोस्ट की। इस वीडियो में वो ब्लैक पठानी सूट के साथ जूती और शॉल लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो तेजी से पूल टेबल के बगल से निकलते हुए आगे आते हैं। इसके बाद हाथ में विकेट उठाते हैं और फिर अपनी ताई पर हाथ मारकर हवा में लहराते हैं और फिर पीछे मुड़कर चल देते हैं। इस वीडियो में वो ठीक वैसा ही करते नजर आते हैं, जैसा दुनिया को अलविदा कह चुके पंजाबी सुपरस्टार सिद्धु मूसेवाला किया करते थे।
वीडियो वायरल हो रहे इस वीडियो में शिखर धवन जो करते नजर आ रहे हैं, ये सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप था। वो हर कॉन्सर्ट में ये करते नजर आते हैं। शिखर का ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी हद तर सिद्धू से मेल खा रहा है। वो इसी तरह के पठानी आउटफिट पहना करते थे। इस वीडियो को देखते ही सिद्धू मूसेवाला और शिखर धवन के फैंस को सिंगर की याद आ गई और कमेंट्स वो सिंगर को याद करने लगे। कई लोगों ने शिखर के इस पोज की तुलना मूसेवाला से की है।
वैसे बता दें, शिखर धवन इससे पहले भी ये सिग्नेचर स्टेप फॉलो करते रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि मलूवाला की तरह ही ये उनका भी सिग्नेचर स्टाइल है। बता दें, विश्व कप टीम में सिलेक्ट न होने के बाद भी शिखर धवन चर्चा में बने रहे। उसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि पत्नी से चल रहा उनका विवाद था। हाल में ही उनका तलाक हो गया है। वैसे इस वीडियो की बात करें तो लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग ने उन्हें उनके निकनेम गब्बर से संबोधित करते हुए लिखा, ‘गब्बर चल पड़ा लठ लेकर ऑस्ट्रेलिया वालों के पीछे।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ये साबित हो गया कि बिना शिखर के वर्ल्डकप नहीं जीत सकते।’ कई ने तो काफी फनी कमेंट्स भी किए हैं।