Katrina Kaif ने इस अंदाज में मनाया ससुर का जन्मदिन, केक के साथ शेयर किया फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर छाई हुई हैं. फिल्म में उनके एक्शन की खूब तारीफ हो रही है. वहीं, अब वे घर पर ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करती नजर आ रही है. और उसी कड़ी में 24 नवंबर को कैटरीना के ससुर और विक्की कौशल के पिता शाम कौशल अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ससुर के इस खास दिन पर बहू कैटरीना ने उन्हें बर्थडे विश किया है. जहां कैटरीना कैफ अपने ससुराल वालों से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हर मौके पर वे अपने सास-ससुर के साथ फोटो शेयर करना नहीं भूलती. आज उसी कड़ी में अपने ससुर के जन्मदिन पर भी एक्ट्रेस एक प्यार भरा पोस्ट किया है.
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में पूरी कौशल फैमिली यानी शाम कौशल का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रही हैं. फोटो में कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और सनी कौशल अपने पापा का केट कटवाते दिख रहे हैं.साथ ही कैटरीना की सास यानी विक्की की मम्मी भी साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने अपने ससुर को जन्मदिन की बधाई दी है.
एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे पापा’. कौशल परिवार की ये फोटो काफी प्यारी है, जिसे देख इसे हैप्पी फैमिली कह सकते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आईं थी. उनकी फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. वहीं, विक्की कौशल फिल्म सैम बहादुर में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.