एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP news: 8 हजार चयनित पटवारी को नियुक्ति का इंतजार, धरने पर बैठकर जताया विरोध

भोपाल के नीलम पार्क में रविवार को चयनित पटवारी धरने पर बैठे। रविवार को ये बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे थे। इनकी प्रमुख मांग नौकरी जॉइन कराने की है। चयनित अभ्यार्थियों ने कहा कि उपनिरीक्षक और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाए। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से शपथ पत्र लिया जाए। इसमें दोषी पाए जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई भुगतने की सहमति का प्रावधान हो।

उन्होंने कहा कि, ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की नियम पुस्तिका के बिंदु 13(3) के अनुसार परिणाम के प्रकाशन से लेकर 90 दिन की अवधि में नियुक्ति देने के प्रावधान पर विचार करते हुए सितंबर माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए। पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आया था और उन्हें नियुक्ति 15 अगस्त तक देना थी। लेकिन दस्तावेजों की चेकिंग 17 अगस्त से होनी थी। इस बीच कुछ परीक्षार्थियों के बारे में संदेह होने पर यह प्रक्रिया रोक दी गई। जिससे प्रदेश भर के करीब 8 हजार 600 चयनित पटवारी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जिसके चलते नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी को जल्द नियुक्ति देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button