Bhopal news: डेढ़ करोड़ की बियर-शराब पर चला बुलडोजर, एक्सपायरी डेट पार कर चुका स्टॉक नष्ट

राजधानी भोपाल में रविवार को हजारों शराब और बियर की बोतलों पर बुलडोजर चला है। जैसे ही ये खबर लोगों को लगी तो गांधी नगर स्थित आबकारी विभाग गोदाम पर कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नष्ट की गई शराब और बियर की कीमत करीब एक करोड़ 46 लाख रुपए बताई जा रही है।आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बियर और शराब की बोतलों की एक्सपायरी डेट 6 महीने से ज्यादा पुरानी हो चुकी थी। 6 महीने से ज्यादा स्टॉक में रहने के बाद बियर खराब हो जाती है। स्टॉक को नष्ट करने के लिए आबकारी आयुक्त से परमिशन ली गई थी। इसके अलावा नष्ट की गई शराब में जब्त की गई देशी और कच्ची शराब भी शामिल है। कार्रवाई के बाद एक से दो किलोमीटर तक शराब की गंध फैल गई। लगातार जब्त शराब को न्यायालय के आदेश के बाद समिति बनाकर नष्ट किया जाता है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाती है। इसे नष्टीकरण की फाइल के साथ न्यायालय में पेश किया जाता है।
विभाग के अनुसार कुल 1.46 करोड़ रुपए की शराब नष्ट की गई है। इसे 1 सितंबर 2020 से 31 दिसंबर 2022 के बीच 2811 मामलों में जब्त किया गया था। इसमें स्प्रिट 305 पेटी, बीयर 97 पेटी, देशी शराब 1278 पेटी, कच्ची शराब 85,331 लीटर शामिल है। इसके अलावा 85 पेटी हाईरिज भी शामिल है।