Bhopal से Ujjain पहुंचे महाकाल भक्त, खुद मंत्री विश्वास सारंग ने चलाई बस
राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के चौथे जत्थे को रवाना किया। मंत्री सारंग ने खुद बस चलाकर यात्रियों को रवाना किया। मंत्री सारंग के साथ बस में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए। 101 बसों में 5500 से अधिक श्रद्धालु उज्जैन में बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन करेंगे।यात्रा के लिये घर-घर किया गया पंजीयन। मंत्री सारंग की पहल पर हर रविवार को उज्जैन में निःशुल्क दर्शन कर रहे नरेला विधानसभा के हज़ारों श्रद्धालु।
भक्त कर रहे भगवान के दर्शन
सावन माह में बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्त धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचते हैं, इसी को देखते हुए प्रशासन ने अलग तरह की व्यवस्था ही की हुई है। दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर भी मंदिर प्रबंधन अलर्ट नजर आ रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो भगवान शिव के भक्तों में सावन माह को लेकर अलग उत्साह नजर आ रहा है।