BJP का ‘मिशन अमरवाड़ा’, कमलेश शाह ने संभाला चुनाव मैदान
मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना हैं, जिसको लेकर अब सभी राजनितिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने इस बार कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया हैं, जो कुछ महीनों पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे।
अमरवाड़ा में हो रहे उप चुनाव को लेकर भाजपा ने संतोष पारिक को छिंदवाड़ा का संगठन प्रभारी बनाया हैं। जिन्होंने बताया कि, कमलेश शाह ने नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजना से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। केंद्रीय समिति बोर्ड ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाया है, और 18 तारीख को कमलेश शाह अपना नामांकन दर्ज करने वाले हैं जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। छिंदवाड़ा पहली बार हम जीते हैं बाकि जनता में अपार उत्साह है अब छिंदवाड़ा का विकास और अधिक तेज गति से होने वाला है. हम छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट अच्छे मतों से जीतेंगे।