Amarwara उपचुनाव की हलचल, BJP और कांग्रेस, आमने-सामने
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह के चुनाव प्रचार में स्वयं प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने कमान संभाली हुई है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आंचल कुंड दरबार के धीरेंद्र शाह के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अपना सर्वस्व प्रदान कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दरमियान जीतू पटवारी का बयान कि भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह दारू पीकर पड़े रहते हैं, काफी वायरल हो रहा है, तो वहीं भाजपा अपने मिशन में लगातार सावत ला रही है.
भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह के चुनाव प्रचार में पहुंचे प्रदेश के मुखिया मोहन यादव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी ने जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि, चुनाव में सत्ता रूपी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है इसके बाद भी आंचलकुंड दरबार की उत्तराधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह के समर्थन में जनता एकजुट है, और भारी मतों से कांग्रेस को जीत दिलाएंगे.
इसी परिप्रेक्ष्य में अनुसूचित जाति महिला मोर्चा की कांग्रेस अध्यक्ष अंगूरी सलेबर ने कहा की, राजा कमलेश शाह अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस से भाजपा में पलायन कर चुके हैं, अब राजशाही राजतंत्र खत्म हो चुका है. यह स्वच्छ लोकतंत्र है. राजा कोई नहीं होता राजा वह होता है, जिसे जनता अपना अमूल मत देकर जीत की मोहर लगती है. बहरहाल, परिणाम 13 जुलाई को आएंगे, जब तक बयानबाजी का दौर चलता रहेगा.