Amarwara में उपचुनाव की हलचल, BJP प्रत्याशी कमलेश शाह ने दाखिल किया नामांकन
लोकसभा चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की हलचल देखने मिल रही है, जहां छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी तैयार नजर आ रही है. बीजेपी ने यहां से राजा कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जहां राजा कमलेश शाह ने सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है.
राजा कमलेश शाह पिछले दिनों कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे, जहां इसके बाद विधानसभा में उपचुनाव के समीकरण बने हैं. वहीं अब बीजेपी ने राजा कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया है. इधर, कमलेश शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और युवा भाजपा आदिवासी नेत्री मोनिका बट्टी के साथ नामांकन दाखिल किया। हालांकि, भारी बारिश के कारण अमरवाड़ा में सभा नहीं हो सकी है.
अमरवाड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो ये विधानसभा अब तक बीजेपी से दूर रही है, जिसके पीछे की वजह इस विधानसभा पर परंपरागत रूप से लगातार कांग्रेस की जीत होना है. लेकिन अबकी बार ये समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं, क्योंकी सालों बाद जहां बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है, तो वहीं अब तक यहां कांग्रेस की ओर से चुनाव जीतने वाले कमलेश शाह का अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इधर, कांग्रेस अभी प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है, कांग्रेस से टिकट की दौड़ में जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंपालाल कुर्चे नाम शामिल है.
अमरवाड़ा विधानसभा सीट को लेकर लगातार बीजेपी संगठन की ओर से मंथन किया जा रहा है, जहां संगठन के तमाम दिग्गज नेता अमरवाड़ा सीट पर पूरी फोकस जमाए हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी किसी भी किमत पर अमरवाड़ा विधानसभा सीट को जीतना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस अमरवाड़ा विधानसभा सीट को अपने खाते में ही रखने के लिए पूर जोर कोशिश करती नजर आएगी. बहरहाल, अब देखना होगा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में से आखिर किस दल को जनता अपना आशीर्वाद देती है.