एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल
MP News: भूतड़ी अमावस्या पर लोगों ने नर्मदा नदी में लगाईं डुबकी, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

देवास जिले के अंतिम छोर पर बसा नेमावर में भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर नर्मदा में हजारों श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगाई, तो वही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया.
दरअसल, देवास जिले के नेमावर में भूतड़ी अमावस्या का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जहां अमावस्या पर हजारों की संख्या में जिले सहित अन्य राज्यों से पहुँचे श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा पाठ हवन तर्पण और दीपदान कर जीवनदायिनी मां नर्मदा की आरती की और स्नान किया. बता दें कि नेमावर में नाभि कुंड होने से यहां मा नर्मदा में स्नान करने का एक विशेष महत्व होता है, जहां तट पर बसे भगवान सिद्धेश्वर को नर्मदा के जल से जलाभिषेक करने से सब की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.