एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore:  अनंत चतुर्दशी की झांकियों के लिए इंदौर तैयार, कलेक्टर आशीष सिंह ने जाना व्यवस्थाओं का हाल

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकालनी वाली झांकियों की 100 साल पुरानी परंपरा को सफल बनाने के लिए इंदौर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन सडकों पर उतर आया आया है। 17 सितम्बर को एक बार फिर शहर का हृदयस्थल राजवाड़ा झिलमिलाती झांकियों का स्वागत करेगा। लिहाजा झांकी मार्ग का निरिक्षण करने कलेक्टर आशीष सिंह के साथ पुलिस प्रशासन , निगम प्रशासन के अफसरों की टोली निकली। सिटी बस में सफर करते हुए उन्होंने झांकी मार्ग की व्यवस्थाओं को देखा और साथ ही कई जगह सिटी बस से उतरकर रोड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

इंदौर की झांकी को निहारने के लिए मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आते है , लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजामात किए। झांकी मार्ग पर करीब तीन से चार हजार का पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सभी मार्गों पर CCTV कैमरों और ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी।  कोई भी असामजिक तत्व पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता लिहाजा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को लेकर होटल, लाज , धमर्शालाओं में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। 

नेताओं व अधिकारियों ने जेल रोड, राजवाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, जवाहर मार्ग, गौराकुंड सहित अन्य झांकी मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों को कई जगह खामियां देखने को मिली। इस खामियों को तत्काल दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कहा। रोड़ किनारे आ‌वश्यक सुधार काम करने, पैंचवर्क करने, खुले चेंबर, नालियों को कवर करने, पेड़ों की डालियां छांटने, सड़क किनारे चूरी, मुरम डालने, अतिक्रमण हटाने के साथ ही समुचित मार्ग पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक झांकी मार्ग पर 8 जर्जर भवन हटाने के निर्देश दिए। 

कुल मिलाकर इंदौर परंपरा में किसी प्रकार का कोई खलल न पड़े , और झांकी निकलने के दौरान किसी को कोई असुविधा न हो जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button