CM Shivraj ने खोला सौगातों का पिटारा, अब गोपालपुर को तहसील बनाने की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विकास पर्व को लेकर जनता के बीच जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी देने का काम कर रहे हैं, उन योजनाओं के जरिए जनता में कितना बदलाव आया, इसके बारे में भी सीएम शिवराज बताते हुए नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी पहुंचे और जनता को सौगातें दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चकल्दी पहुंचे, जहां विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे, और अपना पंजीयन कराकर चेकअप कराया, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो भी किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने जनता को मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी और कहा कि लाड़ली बहना योजना के जरिए महिलाओं का जीवन बदल रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चकल्दी में 81 करोड़ 44 लाख 4 हजार रूपए एवं गोपालपुर में 52 करोड़ 5 लाख 56 हजार रूपए के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही गोपालपुर को तहसील बनाने की घोषणा की है।