Ujjain: किर्गिस्तान में फंसे MP के छात्र, वीडियो कॉल पर लगाई गुहार
किर्गिस्तान में इन दिनों भारतीय, पाकिस्तान और बांग्लादेश मूल्य के छात्रों की हालत बेहद खराब है, जहां छात्रों ने वीडियो बनाकर अपनी खराब हालत का जिक्र किया है। इतना ही नहीं छात्रों ने भारत सरकार और माता-पिता से मदद की गुहार लगाई है। उज्जैन के लगभग 8 से ज्यादा छात्र किर्गिस्तान में खराब हुए हालात के बीच फंसे हुए हैं, जहां वीडियो कॉल के दौरान दो छात्रों का वीडियो भी सामने आया है।
इधर, वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह छात्रों की मदद के हर संभव प्रयास करने की बात कही है। वहीं लगातार प्रशासन की ओर से दूतावास से संपर्क किया जा रहा है। किर्गिस्तान में जो छात्र फंसे हुए हैं, उन्हें प्रमुख तौर पर एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। छात्रों की माने तो लगातार लोग हॉस्टल में घुसकर मारपीट कर रहे हैं। लोगों को इस तरह पीटा जा रहा है कि, लोग बेहोश हो रहे हैं। वहीं अब किर्गिस्तान का माहौल भी बेहद डरावना होने लगा है।