Indore में भक्तिभाव से मनाई गई परशुराम जयंती, शहरभर में हुआ पूजन-अर्चन
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में परशुराम जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां पूर्व विधायक संजय शुक्ला की ओर से भगवान परशुराम का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया गया.
परशुराम जयंती के अवसर पर 10 मई को भगवान परशुराम जी के जन्मस्थली जानापाव कुंड एवं 11 नदियों के जल से ब्राह्मण समाज के 36 वर्गों के अध्यक्ष एवं समाज जन द्वारा पंचामृत अभिषेक किया गया। उसके पश्चात भगवान परशुराम जी का पूजन एवं हवन किया गया. इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पचौरी के आतिथ्य में महा आरती की गयी। इस दौरान संजय शुक्ला, विशाल पटेल समेत तमाम समाजजन मौजूद रहे.
इसके पश्चात ब्राह्मण समाज एवं सनातन धर्म के सभी धर्म के लोगों के साथ भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर ब्राह्मण समाज के अनेक संगठन के वरिष्ठ जन भी मौजूद थे।