एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Dhar: भोजशाला की खुदाई में निकली कृष्ण प्रतिमा, कब तक चलेगा सर्वे, जानिए
मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला में ASI की टीम सर्वे के लिए पहुंची है, जहां लगातार 91 दिनों से सर्वे का काम जारी है। वहीं गुरुवार को भोजशाला में सर्वे के लिए पहुंची ASI की टीम ने खुदाई का काम पूरा किया है, जहां खुदाई में टीम को कृष्ण प्रतिमा मिली है। इससे पहले सर्वे के लिए हुई खुदाई में ASI की टीम को सीढ़ियां मिली है। हिंदू और मुस्लिम पक्ष की मौजूदगी में ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है।
धार की भोजशाला में पुरातत्व विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे के 91वें दिन भोजशाला के उत्तरी भाग में श्रीकृष्ण की ढाई फीट लंबी प्रतिमा मिली है। इसके साथ खुदाई में 4 स्तंभों के अवशेष भी मिले हैं, जिसमें हिंदू धर्म से जुड़े चिन्ह उभरे हुए नजर आ रहे हैं।