MP: सौरभ शर्मा कांड को लेकर सियासी संग्राम, भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ाई

सौरभ शर्मा कांड में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और हेमंत कटारे के सियासी संग्राम में अब पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी की भी एंट्री हो गई है। जीतू पटवारी ने नियुक्ति की नोट शीट जारी कर कहा कि क्या अब भूपेंद्र सिंह राजनीति से संन्यास लेंगे।
सौरभ शर्मा कांड को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में सागर की सियासत उबाल मार रही है। जी हां सौरभ शर्मा की नियुक्ति में कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की भूमिका की बात कही तो भूपेंद्र सिंह ने भी प्रमाण साबित करने का चैलेंज देते हुए राजनीति से संन्यास की बात कह दी, जवाब में हेमंत कटारे ने मीडिया के सामने तथ्य रखे।
वही इसके बाद इस सियासी संग्राम में जीतू पटवारी की एंट्री हो गई। पटवारी ने x पर लिखा पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था, “अगर मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंधित नोटशीट लिखी हो, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा!” नोटशीट पब्लिक डोमेन में है, तो पूछा जाना चाहिए कि “सौरभ-समर्थक” कब संन्यास ले रहे हैं?
उधर, दूसरी तरफ पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी हेमंत कटारे पर दर्ज बलात्कार केस को फिर से ओपन करने और हेमंत कटारे के भाई के अपराधिक मामलों की जांच के लिए सीएम मोहन यादव और डीजीपी को पत्र लिखा है। कुल मिलाकर सौरभ कांड को लेकर सूबे की सियासत अब नया मोड लेते हुए नजर आ रही है।