एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में BJP जिला अध्यक्षों की घोषणा, धार जिले में दो अध्यक्ष

MP में BJP ने कुछ और जिलों के लिए अध्यक्षों की घोषणा की है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे और पांढुर्णा में संदीप मोहोड को कमान सौंपी गई है।
शहडोल में अमिता चपरा, राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर, धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा इससे पहले चार बार में 47 जिला अध्यक्षों के नाम जारी कर चुकी है। बता दें कि भाजपा 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर रही है।