38वां राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में MP का दिखेगा दम, तैयारी पूरी

राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड 2025 में मध्य प्रदेश की 335 खिलाड़ी का चयन हुआ है.28 जनवरी से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल उत्सव शुरू होगा. इसमें कुल 35 खेल होंगे 26 खेलों में मप्र ने क्वालीफाई किया है 25 खेल का एक डोमो प्रदर्शन होगा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने मिडिया को जानकारी देते हुए बतया की 28 जनवरी से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल उत्सव का आयोजन होगा.
इसमें मप्र भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है 35 में 26 खेल में mp ने क्वालीफाई किया पिछले राष्ट्रीय खेल में चौथा स्थान था इस बार भी हमारी पूरी तैयारी है.सारंग बोले की इस बार भी हमारे खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक लाएंगे 335 खिलाड़ी क्वालीफाई है जो उत्तराखंड जाएंगे जिन खेलों में संभावनाएं है उसके लिए कैंप आयोजित कर रहे हैं एथलेटिक्स , साइकलिंग, बास्केटबॉल जैसे कई खेल में MP क्वालीफाई हुए है.
मेल हॉकी टीम भी इस बार राष्ट्रीय खेल में जाएगी पिछले बार गोवा में 38 स्वर्ण पदक जीता था कुल 112 पदक जीते थे सारंग ने बतया की ऑफिशल कीट की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है.स्पोर्ट साइंस की टीम खिलाड़ियों के साथ जाएगी 28 जनवरी को पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे 6 लाख,4लाख, 3 लाख रुपए पदक के हिसाब से खिलाड़ियों को दिए जायेंगे. मध्यप्रदेश राष्ट्रीय खेल में बेहतर प्रदर्शन करेगा.