BJP हुई राममय, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैकग्राउंड पोस्टर बदला
BJP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की तस्वीर में बदलाव किया है। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के बैकग्राउंड पोस्टर को बदल दिया है। पोस्टर में बीजेपी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की डेट 22 जनवरी 2024 का जिक्र है। इसके साथ ही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की फोटो को अपना नया बैकग्राउंड पोस्टर बना लिया है। वहीं इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।
बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए नए बैकग्राउंड पोस्टर में ‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख ’22 जनवरी 2024′ लिखी हुई है। पोस्टर में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर भी लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो लगी है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण काम जारी है। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा।