MP news: कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर की कलेक्टर की जांच की मांग, ये है मामला
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद भी शिकवा शिकायत जारी है। चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के पक्ष में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ शिकायत जारी है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी और भिंड कलेक्टर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर उन्हें हटाने की मांग की है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने भिंड कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस ने बीजेपी का एजेंट बनकर काम और चुनाव प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है। निर्वाचन आयोग में शिकायत के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, सुबह 7 बजे से लेकर शाम तक वह लहार विधानसभा क्षेत्र में रहे। बीजेपी के जो बूथ थे वहां पर खुलेआम बूथ कैप्चर होते रहे, वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई और कांग्रेस के बूथ पर कलेक्टर डटे रहे। कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ पर मारा गया। मतदान के दिन यदि संजीव श्रीवास्तव रहते हैं तो गड़बड़ी हो सकती है इसलिए उन्हें हटाया जाए।