MP news: छठ महापर्व का उल्लास और उमंग, सूर्य को अघ्र्य देकर की मंगल कामना
पूरे देशभर में छठ पूजा का उल्लास देखते ही बनता है, उत्तर भारतीय समाज के लोग छठ पर्व पर सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत रखते हैं और छठ मैया से अपनी मनोकामना मांगते हैं। इसी का एक सुंदर नजारा इंदौर में भी देखने को मिला जहां महिलाओं ने पारंपरिक रूप से छठ का पर्व मनाया।
देश समेत पूरे प्रदेश में छट पूजा की धूम देखने को मिला रही है, उसी का एक सुन्दर नजर इंदौर में भी देखने को मिला, जहां शहर के अलग-अलग इलाकों में छट पूजा का आयोजन किया गया, जहां रविवार को महिलाओं ने डूबते सूरज को अर्घ्य अर्पित किया, इस दौरान महिलाओं ने श्रृंगार कर छठ मैया की पूजा की और समस्त विधि-विधान को संपन्न किया।
कुल मिलाकर देखा जाए तो मालवांचल में पूर्वांचल के महापर्व के संगम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जहां महिलाओं ने छट पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।