MP news: परिवार के साथ समय बिता रहे राजनेता, गोविंद सिंह राजपूत ने मतदाताओं का जताया आभार
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है, जो 3 दिसंबर को मतगणना के साथ हम सबके सामने आएगा, ऐसे में अब भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत मतदान के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में लगातार तीन-चार माह से सामाजिक सम्मेलन, जनसंपर्क और चुनावी सभाओं में व्यस्त राजनेता अब मतदान के बाद परिवार के साथ समय बताने में व्यस्त है, जहां चुनावी हलचल थमने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत भी परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं, और परिवार से दिल की बात करते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान होने पर आभार जताते हुए उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो मतदान के बाद अब गोविंद सिंह राजपूत अपने परिवार के साथ समय बिताकर ढेर सारी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।