BJP ने संकल्प पत्र पर लिए सुझाव, CM मोहन यादव ने सौंपा पत्र
BJP लोगों के सुझाव के आधार पर लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र तैयार करेगी। मध्य प्रदेश में लोगों से पार्टी सुझाव मांग रही है। ईमेल व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से ये सुझाव मांगे जा रहे हैं। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव समेत जनप्रतिनिधियों ने संकल्प पत्र पर अपने सुझाव दिए हैं.
संकल्प पत्र के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ बृजेन्द्र प्रताप सिंह ,पुष्यमित्र भार्गव और राव उदय प्रताप ने अपने सुझाव पत्र सौंपे हैं. संकल्प पत्र समिति के सुझाव पत्रों पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, विकसित भारत के संकल्प को लेकर जो पीएम मोदी ने इक्षा व्यक्त की थी राष्ट्रीय अधिवेशन में हर वर्ग और हर क्षेत्र से जो व्यक्ति विकसित भारत संकल्प के लिए सुझाव देना चाहता है, उसको लेकर समिति ने काम पूरा किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो भाजपा लोगों के सुझाव के आधार पर लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र तैयार करेगी। मध्य प्रदेश में लोगों से पार्टी सुझाव मांग रही है। ईमेल व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से ये सुझाव मांगे जा रहे हैं। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव समेत जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए हैं.