एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Ujjain: पिता को याद कर भावुक हुए CM मोहन यादव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में अपार जनमुदाय उमड़ा। केंद्र और राज्य सरकार के प्रमुख मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी स्वर्गीय यादव की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम दर्शन कर शोक प्रकट किया। अंतिम यात्रा में विभिन्न मंचों से सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी।

स्वर्गीय यादव की अंतिम यात्रा उनके निज निवास गीता कॉलोनी से सकडिया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड से भूखी माता पहुंची, जहां अन्तिम क्रिया संपन्न हुई।  यहा स्वर्गीय यादव के जेष्ठय पुत्र, श्री नारायण यादव एवं मुख्यमत्री डॉ यादव के अग्रज श्री नन्दलाल यादव ने मुखाग्नि दी।

स्व. श्री यादव ने जीवन की सार्थकता सिद्ध की

मुख्यमंत्री डॉ यादव के पिता पूनमचन्द यादव के अंतिम संस्कार में उपस्थित हुए कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल थावरचन्द गेहलोत ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पूनमचन्द यादव ने कर्मप्रधान बनकर जीवन की सार्थकता सिद्ध की है। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय यादव के जीवन के पूण्य का प्रतिफल है कि उनका एक बेटा प्रदेश की आठ करोड़ जनता की सेवा कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि माता-पिता वृक्ष के समान छाया देते है। स्वर्गीय यादव ने जीवन में संघर्ष कर परिवार को स्थापित किया और सब के प्रति प्रेम की भावना रखी। नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि माता-पिता का स्थान दुनिया में कोई नही ले सकता है। माता-पिता देवतुल्य होते है। कर्मशील माता-पिता का दुनिया से जाना असहनीय होता है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, महिदपूर विधायक दिनेश जैन बोस, राजाराम यादव, आशीष चौहान ने भी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए स्वर्गीय यादव की आत्मा की शांति के लिए एवं शोक संतप्त परिवारजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button