एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: सप्ताह में 3 दिन हेरिटेज ट्रेन के सफर का मजा लेंगे पर्यटक, रेलवे ने दी सौगात

2 अगस्त से पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन अब शुक्रवार को भी चलेगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को अब शुक्रवार को भी चलाया जायेगा।
वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार 52965/52966 पातालपानी-कालाकुंड–पातालपानी हेरिटेज ट्रेन 02 अगस्त, 2024 से प्रति शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के ठहराव और संरचनाके संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।