दिल्ली में MP को लेकर बना खास प्लान, अमित शाह की CM मोहन यादव के साथ खास मीटिंग

मध्यप्रदेश में तीन नए अपराधिक कानूनों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की, इस दौरान अमित शाह ने सीएम मोहन यादव सहित अफसरों को कई खास दिशा निर्देश दिए।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, महानिदेशक, NCRB सहित गृह मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में चर्चा के दौरान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए तीन नए आपराधिक कानून दंड-केन्द्रित नहीं बल्कि पीड़ित-केन्द्रित हैं और इनका उद्देश्य त्वरित न्याय सुनिश्चित करना है। गृह मंत्री ने नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर इन कानूनों को राज्य में पूरी तरह लागू करने के निर्देश। मोहन यादव ने अमित शाह को राज्य की कानून व्यवस्था से अवगत कराया।
कुल मिलाकर प्रदेश में अपराध और अपराधियों को खत्म करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री ओर सीएम मोहन यादव। ने सख्त एक्शन प्लान बनाया है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।