Bhopal में ‘मिलन पॉलिटिक्स’, शिवराज सिंह चौहान से मिले CM मोहन यादव
MP में BJP ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जहां इस बीच अब लगातार दिग्गज नेताओं की मिलन पॉलिटिक्स का सिलसिला जारी है. वहीं हाल में उठे सियासी बवंडर के थमने के बाद राजधानी भोपाल में दिग्गज नेताओं के मेल मुलाकात का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जहां मामा के घर पहुंचकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इस मुलाकात में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बात हुई है, तो वहीं आगामी कार्यक्रमों को लेकर खास रणनीति तैयार हुई है.
राजधानी भोपाल स्थित शिवराज सिंह चौहान के निवास यानि मामा का घर पर उस वक्त हलचल बढ़ गई, जब चौहान से मिलने सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे. इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं के बीच लंबी चर्चा चली, जहां सियासी सूत्रों की माने तो इस चर्चा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी कार्यक्रम का खास प्लान बनाने की रणनीति तैयार हुई है. इधर, बंद कमरे में हुई दोनों दिग्गजों की मुलाकात अब सियासत में सुर्खियां बटोर रही है.