छत्तीसगढ़ दौरे पर CM मोहन यादव, हाथियों की मौत पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हाथियों के इंटर स्टेट मूवमेंट को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार से चर्चा करेंगे, उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के साथ पड़ोसी राज्य से हाथियों के झुंड के मध्य प्रदेश में घुसने से पैदा हो रही चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव छत्तीसगढ़ के दौरे पर है ,मोहन यादव छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान वे मध्यप्रदेश में हाथियों की मौत का मुद्दा भी छत्तीसगढ़ में उठाएंगे। दरअसल, पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हो गई थी। हाथियों की मौत की उच्च स्तरीय जांच के बाद रविवार को यादव ने बीटीआर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इससे पहले उमरिया जिले में एक हाथी ने 3 लोगों की जान भी ले ली थ। सीएम यादव ने कहा, हाथियों से संबंधित घटनाएं आमतौर पर छत्तीसगढ़ से हाथी के झुंड के आने के कारण होती हैं। मैं इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाऊंगा।
मोहन यादव ने कहा दोनों राज्यों के वन विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करना चाहिए, ताकि हाथियों के बड़े झुंडों के प्रवेश के कारण पैदा होने वाली स्थिति से बचने के लिए हम एक-दूसरे के संपर्क में रह सकें। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री यादव ने हाथी टास्क फोर्स, रेडियो ट्रैकिंग और वन्यजीव विशेषज्ञों की मदद से एक दीर्घकालिक योजना की जरूरत पर जोर दिया, ताकि जंगली हाथियों की मौतों और मनुष्यों पर हमलों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। कुल मिलाकर मोहन यादव हाथियों की मौत के बाद बेहद गंभीर नजर आ रहे है।