MP: कनाडा और इंदौर की घटना पर CM मोहन यादव की बेबाकी, बोले- देशद्रोहियों ने जहर घोलने का काम किया
कनाडा में देशद्रोहियों ने जहर घोलने का काम किया, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इंदौर दौरे के दौरान ये बात कही। वही उन्होंने छत्रीपुरा की घटना को लेकर कहा- में दोबारा दोहरा रहा हूं, सरकार ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं करेगी।
इंदौर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की। सीएम ने कहा, ‘देशद्रोही लोगों ने हिंदू समाज के बीच जहर घोलने का काम किया है। विदेशी शक्तियां भी इसमें शामिल हैं। मैं देशभक्त सिख बंधुओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आगे आकर इस घटना की निंदा की है।’
सीएम मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने इंदौर की छत्रीपुरा घटना को लेकर कहां दोहराता हूं कि मध्यप्रदेश में हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई कानून व्यवस्था को हाथ में लेगा तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिवाली के दिन हिंदू समाज अगर पटाखे फोड़ता है तो कोई कैसे रोक सकता है। अगर रोकेगा तो सरकार को बर्दाश्त भी नहीं है।
मोहन यादव इंदौर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए। कुल मिलाकर इंदौर में मोहन यादव ने जमकर बेबाकी दिखाई।