कटनी कांड पर CM मोहन यादव बोले-कानून का उल्लंघन करने वालों को नहीं छोड़ेंगे
अगर कोई किसी के साथ अन्याय करेगा या अपने पद का दुरूपयोग करके कानून का उल्लंघन करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे। ये बयान सीएम मोहन ने कटनी कांड पर सियासत कर रहे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर पलटवार करते हुए दिया।
कटनी में जीआरपी थाने में महिला और उसके पोते के साथ हुई मारपीट की घटना पर सूबे की सियासत लगातार गरमाई हुई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इस घटना को लेकर लगातार मोहन सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए घेराबंदी कर रहे है।
वहीं इस घटना को लेकर अब सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि, अगर किसी के साथ अन्याय होता है या कोई अपने पद का दुरुपयोग कर के कानून का उल्लंघन करता है, तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करती है इस घटना में भी मैंने कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि, साल 2023 में कटनी के जीआरपी थाने में मारपीट की घटना हुई थी। लेकिन इसका वीडियो अब वायरल होने से सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में सीएम मोहन के निर्देश के बाद जीआरपी थाना प्रभारी सहित 5 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन कांग्रेस अभी भी इस मुद्दे पर सरकार पर जुबानी हमला बोल रही है।