एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM मोहन यादव ने राज्यसभा उम्मीदवारों को दी बधाई, कही ये बात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि,
बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। घोषित प्रत्याशियों में चारों प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के योग्य प्रत्याशी है। उज्जैन के उमेश नाथ महाराज का काफी नाम है, वाल्मिकी समाज सहित अन्य समाजों में भी उनका सम्मान है। तमिलनाडु के डॉ. एल मुरुगन केंद्रीय मंत्री हैं, उन्हें पूर्व में भी संगठन ने अवसर दिया। वे बड़े कद के हैं। बंसीलाल गुर्जर मंडी सहित स्थानीय निकायों से जुड़े रहे हैं वे किसान वर्ग के लिए भी आवाज उठाते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाया है।इनके निर्वाचन से दिल्ली में राज्यसभा में मध्यप्रदेश को आवाज उठाने की ताकत मिलेगी।