CM मोहन यादव ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा, लाड़ली बहनो के खाते में आए 1500 रूपए
CM डॉ. मोहन यादव ने टीकमगढ़ से मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनो को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। सीएम मोहन ने एक क्लिक में 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के 1500 रुपए शगुन राशि ट्रांसफर की है। इस राशि में से 250 रुपये रक्षाबंधन के विशेष तोहफे के रूप में दिए गए।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को लाड़ली बहना उपहार और आभार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां लाड़ली बहनों ने उन्हें 30 फीट लंबी राखी बांधी। सीएम ने कन्या पूजन किया। छोटी बच्ची को झूला भी झुलाया। इस दौरान मोहन यादव ने लाड़ली बहनो को रक्षाबंधन का तोहफा दिया। सिंगल क्लीक से सीएम मोहन ने 1250 रूपये की राशि और 250 रूपये राखी के शगुन के तौर पर ट्रांसफर किए।
इसके बाद सीएम मोहन ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा टीकमगढ़ के लिए सब कुछ मिलेगा, कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया। सीएम ने किसानों से कहा कि, अपनी जमीन मत बेचना। आने वाले समय में खेती से बहुत लाभ होगा। सरकार पशु पालकों के लिए भी बोनस चालू करेगी।
वहीं सीएम ने अनावश्यक खर्च न करने की अपील करते हुए कहा कि आप मृत्यु भोज और शादी विवाह में अनावश्यक खर्च न करें। पैसा बचाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं।
कुल मिलाकर रक्षाबंधन से पहले मोहन यादव ने न सिर्फ अपनी बहनो के बीच पहुंच रहे है, बल्कि उनके लिए लगातार कई बड़ी घोषणाएं भी कर रहे है।