Indore: BJP संगठन है तैयार, जिले के हर बूथ तक जाएगी तिरंगा यात्रा
इंदौर में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर इंदौर बीजेपी संगठन पूरी तरह से तैयार है। इस अभियान को लेकर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मीडिया से रूबरू होते हुए अहम् जानकारी दी।
इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा संगठन पूरी तरह से तैयार हो चूका है। 11 तारीख से 15 तारीख तक पूरे इंदौर में बीजेपी संगठन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगा। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की 11 से 14 अगस्त के बीच तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें युवा मोर्चा अग्रणी भूमिका में रहेगा। इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता नगर वासियों के साथ मिलकर प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केन्द्रों पर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
इसके साथ ही 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा और 13 से 15 अगस्त तक महापुरुषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमा एवं स्मारकों को सजाया जाएगा। वहीं 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष चिंटू वर्मा , प्रदेश सह मिडिया प्रभारी दीपक जैन, नगर मिडिया प्रभारी रितेश तिवारी, नगर सह मिडिया प्रभारी, नितिन द्विवेदी, मिडिया प्रभारी इंदौर ग्रामीण वरूण पाल उपस्थित रहे।