Indore: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मतदान संपन्न होते-होते नंदानगर में कांग्रेस नेता विनोद यादव बब्बू के घर हथियार बंद बदमाशों ने हमला बोल दिया. वहीं हमले के बाद कांग्रेस नेताओं ने परदेशीपुरा थाने का घेराव करते हुए बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता परदेशीपुरा थाने पर एकत्रित हुए थे.
मतदान के दिन कन्केश्वरी महाविद्यालय पर सुबह हुए विवाद ने शाम होते-होते बड़ा रूप ले लिया, जहां लगभग 50 से ज्यादा हथियार बंद बदमाशों ने नंदानगर स्थित कांग्रेस नेता विनोद बब्बू यादव के घर हमला बोल दिया, जिस वक्त यादव के घर हमला हुआ उस वक्त यादव के साथ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया मौजूद थे.
हमला होने के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में परदेशीपुरा थाना पहुंचे, जहां सभी ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर मांग की है. इस दौरान थाने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे थे.
पुलिस ने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, तो वहीं 10 अज्ञात बदमाशों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता थाने से रवाना हुए.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आचार संहिता के बात हथियारबंद बदमाशों का हमला कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, जहां चाकू और तलवार लेकर खुले आम गुंडागर्दी कर रहे इन बदमाशों पर कितनी कड़ी कार्रवाई होती है. ये आने वाला वक्त बताएगा.