Bhopal news: पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन, CM Shivraj ने हितग्राहियों को वितरित किया हितलाभ
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन हुआ। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के पथ विक्रेता शामिल हुए। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पथ विक्रेता कल्याण के सम्मेलन में समूहों को डमी चेक और साउंड बॉक्स वितरित किए। इस अवसर उन्होंने कहा कि, पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा। ताकि उनकी समस्याओं का सुना जा सके।
राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पथ-विक्रेताओं से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि, पथ-विक्रेता स्थानीय अर्थ-व्यवस्था के प्रभावी अंग हैं, उन्हें हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन हुआ। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के पथ विक्रेता शामिल हुए। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।