CM Shivraj का एक्शन मोड, रैन बसेरों में पहुंचकर लिया हालातों का जायजा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्द रात में भोपाल की सड़कों पर निकले। यहां उन्होंने हमीदिया अस्पताल, बुधवारा और शाहजहानी पार्क स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया।
सीएम शिवराज ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को देखने के बाद अधिकारियों को उन्हें रैन बसेरों में पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम चौहान ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना। रैन बसेरों मे रह रहे लोगों से अन्य चीजों पर भी चर्चा की। सीएम ने रैन बसेरों में ठहरे हुए लोगों से खाना और तबीयत के बारे में भी पूछा। इसके साथ ही यहां उपलब्ध हो रहे खाने को भी चख कर देखा।
वहीं रैन बसेरा में जिन-जिन लोगों को बीमारी है, डॉक्टरों की टीम को जांच के निर्देश भी दिए है। सीएम के निरीक्षण के दौरान यहां जमकर लोगों ने जय जय श्री राम के नारे लगाए। लोग बोले हमे तो आप ही मुख्यमंत्री चाहिए। रेन बरेसा में आश्रित लोगों ने शिवराज का जयकारा भी लगाया। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश के सभी रैन बसेरों में तमाम सुविधा उपलब्ध कराए जानें की बात भी कही है।