CM Shivraj रक्षाबंधन पर दे सकते हैं लाड़ली बहना को तोहफा, क्या 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के ऐसे नेता हैं, जो समय आने पर मास्टर स्ट्रोक खेलने में माहिर माने जाते हैं। उन्हें पता है कि कब कौन सा स्ट्रोक खेलना है, जिससे चुनावी मुकाबले के परिणाम को बदला जा सके। इसके लिए वे समय-समय पर जमावट के तीर चलते रहते हैं। यही वजह है कि उनके कार्यकाल में एक से एक योजनाएं तैयार की जाती है और फिर वे मैदानी स्तर पर आकार लेती हैं। अब चुनाव के ठीक पहले वे आधी आबादी को साधने के लिए एक और जमावट का तीर चलाने की तैयारी कर रहे हैं। यह तीर अगले माह रक्षाबंधन पर महिलाओं को राखी के तोहफे के रूप में चलाने की तैयारी है।
दरअसल, इस तीर के माध्यम से मुख्यमंत्री महिलाओं के बीच सरकार व पार्टी की पकड़ और मजबूत करना चाहते हैं। इसके तहत महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व पर बतौर उपहार के रूप में 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रदेश में 70 लाख महिलाओं को यह रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगें। बताया जा रहा है कि इस योजना के शुरू होने से सरकारी खजाने पर करीब ढाई अरब रुपए का हर साल भार आएगा।
योजना का खाका तैयार करने के लिए बीते रोज मुख्य सचिव ने खाद्य विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक कर चर्चा की है। इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है। इसी पोर्टल पर ही इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को आवेदन करना होगा। बताया जा रहा है कि योजना में गैस सिलेंडर की खरीदी के दौरान पात्रों को आम मूल्य का ही भुगतान करना होगा, जिसके बाद पांच सौ रुपए से अधिक की राशि का अनुदान संबधित खाते में भेज दिया जाएगा। यानि की रसोई गैस सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को पूरे पैसे (वर्तमान दर 1108 रुपए) देने पड़ेंगे। सिलेंडर मिलने के बाद हितग्राही के बैंक खाते में 608 रुपए अनुदान के रूप में आ जाएंगें। इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो लाड़ली महिला योजना में पात्र हैं। रियायत वाला सिलेंडर पाने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी होगा। इसमें डॉक्यूमेंट के रूप में उपभोक्ता को समग्र आईडी में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।