एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM Shivraj राजधानी को देंगे बड़ी सौगात, गांधी मेडिकल कॉलेज में होंगे 728 करोड़ के काम
प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 अगस्त को गांधी मेडिकल कॉलेज में लगभग 728 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की, सीएम शिवराज के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का उन्नयन हो रहा है। गांधी मेडिकल कॉलेज का हमीदिया अस्पताल स्वास्थ्य के प्रति हमारी कटिबद्धता का परिचायक है। 28 अगस्त को शाम 4 बजे सीएम शिवराज जीएमसी के 2000 बिस्तरीय अस्पताल के नवीन परिसर का लोकार्पण व विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।