MP में दलबदल का सिलसिला, कांग्रेस को फिर लगा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में दलबदल का सिलसिला जारी है, जहां राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष महिला कांग्रेस की प्रदेश संगठन मंत्री रश्मि मिश्रा, रायसेन जिले के पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री मिट्ठू लाल धाकड़, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की पूर्व कुल सचिव डॉ. बी. भारती सहित रायसेन के 40 से अधिक सरपंच पूर्व सरपंचों ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आगर नगर पालिक अध्यक्ष निलेश जैन, महिला कांग्रेस की प्रदेश संगठन मंत्री रश्मि मिश्रा, रायसेन जिले के पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री मिट्ठू लाल धाकड़, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की पूर्व कुल सचिव डॉ. बी. भारती, रायसेन जिले के देव नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिगोरिया सहित पूर्व सरपंच शामिल है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में दलबदल का सिलसिला जारी है, जहां राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा.