एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Dewas news: सबसे पुरानी कावड़ यात्रा की शुरुआत, कांग्रेस नेता विश्वजीत सिंह चौहान ने किया स्वागत

सावन के महीने में कावड़ यात्राओं का दौर जारी है, इसके जरिए लोग बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं, वह कावड़ में जल भरकर अपने आराध्य शंकर भगवान का जलाभिषेक करने के लिए निकलते देखे जा रहे हैं, ऐसे में देवास जिले की सबसे पुरानी कावड़ यात्रा धाराजी से निकली, जोकि बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेगी।

धाराजी घाट मण्डल कावड़ यात्रा देवास जिले की सबसे पुरानी कावड़ यात्रा मानी जाती है, यह 27 साल से निकाली जा रही है, वहीं अबकी बार भी यात्रा निकाली गई और जब इसने हाटपिपल्या विधानसभा में प्रवेश किया तो वहां पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसके तहत देवगढ़ चौराहा पर, बरोठा में पटाड़ी चौराहा पर, ग्राम राजोदा में केलोद चौराहा पर फलाहार, केले व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता, यात्रा संयोजक प्रदीप मेहता व धर्मगुरु दीपक विवेक पंडित का जगह जगह स्वागत किया इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button