Digvijay Singh के ‘हिंदुत्व’ वाले बयान पर सियासी घमासान, CM Shivraj ने साधा निशाना
विधानसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश की राजनीति हिन्दुत्व के इर्द-गिर्द घूम रही है। बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी अब हिन्दुत्व की राह पर है। ऐसे में बीते मंगलवार को कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व को लेकर एक बयान दिया था, उन्होंने कहा कि नरम और कड़क हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं है, क्योंकि ‘हिन्दुत्व’ शब्द के लेखक विनायक दामोदर सावरकर हैं, और उन्होंने खुद भी कहा है कि हिन्दुत्व का हिन्दू धर्म, सनातन धर्म से कोई रिश्ता, नाता नहीं है। संविधान की शपथ लेकर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ‘हिन्दू राष्ट्र’ की बात करता है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उसके बाद ही कुछ कहना चाहिए। वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
सीएम शिवराज बोले- इन्हे किसी से लेना-देना नहीं*
दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व वाले बयान पर सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को ना हिंदुत्व, ना देश और ना समाज से कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि वोटों की फसल काटने के लिए इन्हें जो लगता है वो कहते है।