MP सरकार ने फिर से लिया कर्ज, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कही बात
एक तरफ़ केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को विकास कार्यों के लिए 5 हज़ार से अधिक की राशि आवंटित की है. वहीं दूसरी तरफ़ मध्य प्रदेश सरकार ने फिर से कर्ज़ लिया है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का कहना है कि जब सरकार को आवश्यकता होती हैं, तो सरकार कर्ज लेती है और समय पर चुकाती भी है.
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में देखें, कांग्रेस ने कर्ज लेकर क्या काम किया था, हमने जब कर्ज़ लिया तो हमेशा विकास का काम किया.
वही पाँच फ़रवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भोपाल मंडल से ट्रेन चलेगी, जिसको लेकर जगदीश देवड़ा ने कहा कि, श्रद्धालुओं का स्वागत है अभिनंदन है, जो भी श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करने जाएंगे उसका भारतीय जनता पार्टी की सरकार का उनका स्वागत करेगी.
वहीं मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर देवड़ा ने कहा कि आप शीर्ष नेतृत्व से संपर्क करें तो अच्छा होगा. यह मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं है.
एक तरफ़ केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को विकास कार्यों के लिए 5 हज़ार से अधिक की राशि आवंटित की है. वहीं दूसरी तरफ़ मध्य प्रदेश सरकार ने फिर से कर्ज़ लिया है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का कहना है कि जब सरकार को आवश्यकता होती हैं, तो सरकार कर्ज लेती है और समय पर चुकाती भी है.