Indore के जंगल में मिले लड़की की हड्डी और बाल, दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

इंदौर में महू के पास हरसोला के जंगल में लड़की के हड्डी और बाल मिलने का मामला सामने आया था, जहां इसके बाद पुलिस पूछताछ में लड़की के दोस्त ने लड़की की हत्या करने की बात कबूली है। लड़की और लड़का एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, जहां दोनों की आपस में दोस्ती थी।
एक ही कॉलेज में पढ़ने के कारण दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद लड़के की दूसरे कॉलेज में पढ़ने वाली है। लड़की से भी दोस्ती हो गई थी, जहां एक बार लड़की ने दोनों को आपस में बात करते देख लिया था, जिसके बाद आपत्ती लेने पर लड़के ने जंगल में ले जाकर लड़की की हत्या कर दी है।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। इंदौर जिले के हरसोला जंगल में पुलिस को लड़की की हड्डी और बाल मिले हैं। उधर, पिछले दिनों लड़की क्षिप्रा से गायब हुई थी, जहां इसके बाद पुलिस ने लड़की के दोस्त को हिरासत में लिया था। वहीं दोस्त से पूछताछ के बाद पुलिस हरसोला जंगल पहुंची, जहां पुलिस को जांच पड़ताल में लड़की के बाल और हड्डियां मिली है।