एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, किसने भेजा मेल, जानिए

इंदौर में एक बार फिर धमकी भरा मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, जहां यह धमकी भरा मेल इंदौर के दो प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ने को लेकर मिला है। वहीं ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जहां पुलिस को सूचना देते ही बम स्क्वाड मौके पर पहुंचा, और जांच पड़ताल शुरू की है।
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया, और तुरंत बच्चों की छुट्टी कर दी, जहां स्कूल को खाली करवाया गया है। वहीं अब बम स्क्वायड स्कूल में पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहा है, जिन स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी मिली है, उनमें प्रमुख तौर पर NDPS और IPS स्कूल शामिल है।